लोकसभा चुनाव का ये है पूरा शेड्यूल, 23 मई को होगा देश के भाग्य का फैसला


लोकसभा चुनावों के साथ इस बार 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए भी वोटिंग होनी है. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ भारतीय हिस्सा लेंगे और 23 मई को चुनावी नतीजों का ऐलान होगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (फोटो- AP)मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा


लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और सात चरणों में देशभर की लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी और 19 मई को आखिरी चरण की वोटिंग होगी. इसके बाद 23 मई को चुनावी नतीजों का ऐलान होगा. 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है और इससे पहले ही देश अपना नया प्रधानमंत्री चुन लेगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुये बताया कि पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को जारी की जायेगी और आज से आचार संहिता लागू कर दी गई है. साल 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव 9 चरण में कराया गया था.

किस राज्य में कब वोटिंग

पहला चरण 11 अप्रैल: (20 राज्यों की 91 सीटें)

आंध्र प्रदेश 25, अरुणाचल 2, असम 5, बिहार 4, छत्तीसगढ़ 1, जम्मू-कश्मीर 2, महाराष्ट्र 7, मणिपुर 1, मेघालय 2, मिजोरम 1, नागालैंड 1, ओडिशा 4, सिक्किम 1, तेलंगाना 17, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 8, उत्तराखंड 5, पश्चिम बंगाल 2, अंडमान निकोबार 1 , लक्षद्वीप 1

दूसरा चरण 18 अप्रैल: (13 राज्यों की 97 सीटें)

असम 5, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 3, जम्मू-कश्मीर 2, कर्नाटक 14, महाराष्ट्र 10, मणिपुर 1, ओडिशा 5, तमिलनाडु 39, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 8, पश्चिम बंगाल 3 , पुद्दुचेरी 1

तीसरा चरण 23 अप्रैल: (14 राज्यों की 115 सीटें)

असम 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7 सीटें, गुजरात 26, गोवा 2, जम्मू-कश्मीर 1, कर्नाटक 14, केरल 20, महाराष्ट्र 14, ओडिशा 6, उत्तर प्रदेश 10, पश्चिम बंगाल 5, दादर नागर हवेली 1, दमन दीव 1

चौथा चरण 29 अप्रैल: (9 राज्यों 71 सीटें)

बिहार 5, जम्मू-कश्मीर 1, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 6, महाराष्ट्र 17, ओडिशा 6, राजस्थान 13, उत्तर प्रदेश 13, पश्चिम बंगाल 8

पांचवां चरण 6 मई: (7 राज्यों की 51 सीटें)

बिहार 5, जम्मू कश्मीर 2, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 7, राजस्थान 12, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 7

छठवां चरण 12 मई: (7 राज्यों की 59 सीटें)

बिहार 8, हरियाणा 10, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 8, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 8, दिल्ली 7

सातवां चरण 19 मई: (8 राज्यों की 59 सीटें)

बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4, उत्तर प्रदेश 13

किन राज्यों में विधानसभा चुनाव

आंध्र प्रदेश में 175 सीटों के लिए 11 अप्रैल 2019 को मतदान होंगे. लोकसभा चुनाव और विधानसभा दोनों के लिए एक ही दिन मतदान होंगे. अरुणाचल प्रदेश में भी लोकसभा और विधानसभा के लिए 11 अप्रैल 2019 को एक ही साथ मतदान होंगे. इसके अलावा सिक्किम में 11 अप्रैल को एक साथ लोकसभा और विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. ओडिशा में भी 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ कराने का फैसला लिया गया है.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं

सुरक्षा कारणों की वजह से जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव नहीं कराने का फैसला किया गया है. पुलवामा आतंकी हमने और पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यहां की अनंतनाग सीट पर 3 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है और पीडीपी-बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद विधानसभा भंग कर दी गई है.

तारीखों पर क्या बोले PM

लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग,  सुरक्षाबलों, देशवासियों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि निराशावाद से बाहर निकलते हुए पिछले 5 वर्षों में 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और सहभागिता से यह प्रदर्शित हुआ है कि पहले जो नामुमकिन था, वह अब मुमकिन हो गया है.

उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को 2019 के लोकसभा चुनाव की शुभाकामनाएं. हम अलग-अलग राजनीतिक दल के हो सकते हैं लेकिन हमारा लक्ष्य एक ही है, वह भारत का विकास और प्रत्येक भारतीय का सशक्तीकरण है.

चुनाव में क्या है खास

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार 90 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. CEC के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 8.43 करोड़ मतदाता बढ़े हैं. देश भर में मतदान के लिए 10 लाख बूथ बनाए गए हैं. इस बार ईवीएम मशीनों पर सारे उम्मीदवारों की तस्वीर भी रहेगी. इस बार 1.5 करोड़ युवा पहली बार मतदान करेंगे. इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है.

चुनाव आयोग ने EVM की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए EVM को ले जाने वाली सभी पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों में GPS लगाने का फैसला किया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है. चुनाव आयोग ने शिकायत के लिए एक एप लॉन्च किया है, इसमें शिकायत करने पर 100 घंटों के अंदर कार्रवाई होगी. चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिकायत की जा सकेगी.


from Gujarat News https://ift.tt/2EOCBfw
via IFTTT

Popular posts from this blog

सफदरजंग हॉस्पिटल विवाद: मरीज को गुंडों की तरह पीटते दिखे डॉक्टर

लाल कृष्ण आडवाणी की फोटो लगाते ही ट्रोल हो गए शिवराज सिंह चौहान

सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण की अधिसूचना जारी